Hut Near Sea Beach

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

House Boat

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Poly House

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Lotus Temple Delhi

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Enjoy holiday on Ship

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

रविवार, 8 मार्च 2015

The Mitchell Corn Palace


 मकई या कॉर्न भी इमारत का इबारत लिख चुका है। वह भी प्रसिद्ध स्थानों पर। यह पढ़कर भले ही आप कुछ देर के लिए सोच में पड़ जाएं, लेकिन हकीकत यह है कि अमेरिका के The Mitchell  में इसके सहारे महल का निर्माण किया गया है। यह स्थान अमेरिका के दक्षिण डकोटा राज्य में स्थित है। The Mitchell  अमेरिका ही नहीं पूरे विश्व में प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है। इस पर्यटन स्थल को The Mitchell Corn Palace चार चांद लगा रहा है। मिचेल में प्रत्येक साल 5 लाख से ज्यादा पर्यटक आते हैं। इस महल को नया रूप क्रोप आर्ट के सहारे दिया गया है। इसका भित्तिचित्र और डिज़ाइन को कॉर्न और अन्य अनाजों से सुन्दर रूप  में ढाला गया है। यह स्थान कई महत्वपूर्ण गेम्स का मेजबानी भी कर चुका है। खासकर, डकोटा वेसलीयेन यूनिवर्सिटी (Dakota Wesleyan University) और Mitchell High School Kernels के बीच बॉस्केट बॉल के मैच के समय इसकी लोकप्रियता का ग्राफ काफी ऊंचा हो चला था। मिचेल पेलैस का उद्धाटन वर्ष 1892 में किया गया था। इसका निर्माण उस समय लोगों को यहां पर बसने के लिए प्रोत्साहित करने का एक तरीका था। चूंकि दक्षिणी डकोटा में काफी उपजाऊ भूमि है और यहां पर अनाजों का उत्पादन काफी बेहतर होता है। इस महल को कॉर्न से बनाने के पीछे शायद यही कॉन्सेप्ट रहा होगा कि यह स्थान मानव बस्ती के लिए बेहतर है। हालांकि शुरुआती दौर में यह लकड़ीनुमा किला के रूप में था, जिसे वर्ष 1904-05 में बनाया गया। इस लकड़ीनुमा किले को कालान्तर में कॉर्न पैलेस के रूप में बदला गया। फिर वर्ष 1921 में इसे फिर से बनाया गया, जिसे शिकागो की प्रसिद्ध कंपनी रैप एंड रैप ने तैयार किया। इस महल में वर्ष 1937 में गुम्बद और मीनार के संरचना को जोड़े गए। कॉर्न पैलेस का शिखर 26.2 मीटर है। इसकी छत करीब 20.7 मीटर और फ्लोर्स की संख्या 2 है। महल में फ्लोर एरिया 4042.2 स्क्वेयर मीटर के क्षेत्र में विस्तृत है। प्रत्येक साल इसके रूप और रंग में कुछ न कुछ खास प्रकार के परिवर्तन किए जाते हैं। इस परिवर्र्तन में हर बार कुछ न कुछ खास थीम ज़रूर होता है। इस थीम को यहां के स्थानीय कलाकर तैयार करते हैं। वर्ष 1948 से लेकर 1971 तक इसके पैनल ( फलक) की संरचना को जीवंत स्वरूप ऑस्कर हो  (Oscar Howe) नामक कलाकार ने तैयार किया था। मिचेल कॉर्न पैलेस की दीवारों को अद्भुत रूप में  कैलविन शुल्ट्ज़ ने 1977 से लेकर 2002 तक तैयार किया था। वर्ष 2003 में इसकी दीवारों की सजावट को  शर्री रांस्डेल्स ने जीवंत रूप दिया। इस स्थान की लोकप्रियता का अनुमान आप इसी से लगा सकते हैं कि अमेरिका के राष्टपति बाराक ओबामा यहां पर आ चुके हैं। प्रत्येक साल The Mitchell Corn Palace सजाने में करीब 1.5 लाख डॉलर का खर्च होता है।