Hut Near Sea Beach

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

House Boat

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Poly House

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Lotus Temple Delhi

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Enjoy holiday on Ship

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

शुक्रवार, 13 अगस्त 2010

हाउस ऑफ़ बोन


 ऊपर लिखे गये वाक्य को देखकर आपको थोड़ा-बहुत आश्चर्य भी हो रहा होगा कि भला हड्डियों से बना घर भी हो सकता है। इस मामले में आपसे इतना ही कहा जा सकता है कि बिल्डिंग की दुनिया कम निराली नहीं होती है। दुनिया में एक से बढ़कर एक ऐसी बिल्डिंग है कि जिसके बारे में आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। इसी अजब-गज़ब बिल्डिंग की दुनिया का हिस्सा है हाउस ऑफ बोन। इस अनोखा घर का नाम Casa Batlló है।
यह स्पेन के प्रसिद्ध शहर बार्सिलोना में स्थित है। यह घर सन् 1877 में बनाया गया था, जिसे Antoni Gaudí   और Josep Maria Jujol ने नया और सुव्यस्थित स्वरूप प्रदान किया। इसे 1904-1906 के मध्य यह रूप दिया गया। इसका स्थानीय नाम Casa dels ossos है, जिसका शाब्दिक अर्थ होता है हड्डियों का घर।
कंकालों से बना यह घर वास्तु का अनुपम उदाहरण पेश करता है। इसका लुक काफी आकर्षक है, जिसके हर एक भाग पर Gaudí की सोच दृष्टिगोचर होती है। उन्होंने इसे आधुनिकता के स्वरूप के साथ सौम्यता के अनोखे पुट की तुकबन्दी से बेहतर स्वरूप प्रदान किया है।
इसके ग्राउंड फ्लोर, अण्डाकार खिड़कियों और दीवारों को पत्थरों के सहारे अलंकृत किया गया है, जो इसकी सुन्दरता और मनमोहक अंदाज़ में चार-चांद लगा देता है। इसे देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि डिज़ाइनर का उद्देश्य पूर्णरूप से सीधी रेखा के आकार-प्रकार के रूप से परहेज था।
घर के गृहमुख को ब्रोकेन सेरेमिक टाइल्स से मौजेक किया गया है ताकि सुनहरे नारंगी रंग उसके दीवारों पर छाया के रूप में हरा और नीला दिखाई दे। घर का यह वास्तु और रंगों का अनोखा समिश्रण इसे सौम्य रूप प्रदान करता है। घर के मेहराव की जो छत है, उसे ड्रेगन और डायनासौर रंगों के जीवंत रूप में सजाया गया है, जो देखने में काफी खूबसूरत लगता है।
इसके केन्द्र की बांयी ओर गोलाकार फीचर को एक बुर्ज और उसके क्रॉस इस प्रकार से डिज़ाइन की गयी है कि यह आकार संत जॉज के तलवार के स्वरूप को प्रतिनिधित्व करता है। यह स्वरूप ही इसके बनाने का सामान्य सिद्धांत है।
मुकेश कुमार झा