Hut Near Sea Beach

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

House Boat

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Poly House

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Lotus Temple Delhi

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

Enjoy holiday on Ship

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

शनिवार, 31 मई 2014

एक अनोखा होटल









   आपने अक्सर पानी पर बुलबुला बनते देखा होगा। इसके पारदर्शी रूप में सुन्दरता के कई रूपहले स्वरूप भी आपको नज़र आए होंगे, लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यह बुलबुला का स्वरूप भी निर्माण की दुनिया में धमाकेदार एंट्री की है, वह भी होटल के रूप में। आप यहां सोच रहे होंगे कि भला बुलबुला का निर्माण की दुनिया से क्या ताल्लुकात। जब आप इसके इस रूप को जानेंगे तो आश्चर्यचकित भी हो सकते हैं। यह बबल होटल फ्रांस Auvergne के  क्षेत्र के मार्स एइल्ले फ्रांस में स्थित है। यह स्थान attrap-reves के नाम से प्रसिद्ध है।  इस अनोखे होटल का डिज़ाइन पैरी स्टीफन डुमास (Pierre-Stephane Dumas)  ने तैयार किया है। यह बबल होटल छोटा ज़रूर है लेकिन सभी आरामदायक सुविधाओं से लैस है। होटल रूम बुलबुले के रूप में है। यह विभिन्न प्रकार के आकार-प्रकार में है। कुछ रूम पूर्ण रूप से पारदर्शी है तो कुछ आधे अपारदर्शी के रूप में भी है। प्रकृति के गोद में स्थित इस नयनाभिराम होटल के रूम करीब 13 फीट के व्यास के आकार में है। रूम की सीलिंग हाइट 10 फीट है और यह एयरलोक है। यहां पर एक रात ठहरने के लिए आपको 109 (करीब 8 हज़ार रुपये) यूरो से ज्यादा खर्च करने होंगे। यहां के पारदर्शी रूप में ऊपर नीला आसमान और सितारों की दुनिया के मध्य आप हमजोली बन सकते हैं। होटल के बबल रूम में मच्छरों और कीट-पतंगों से बचने के लिए बेहतर वेंटीलेशन और फिल्टर सिस्टम लगाए गए हैं।